Physical and Psychological effects to noise | मानसिक रोग कैसे होता है

Physical and Psychological effects to Noise Exposure

Many health and safety issues are associated with noise in the workplace.


मानसिक रोग कैसे होता है


Health effects

  • Temporary reduction in hearing sensitivity
  • Temporary ringing in the ears
  • Noise induced hearing loss - permanent loss of hearing
  • Tinnitus - persistent ringing in the ears
  • Stress effect

Safety effects

  • Inability to hear
  • Difficulty concentrating and an increase in errors
Noise control measure

Noise can be controlled on three ways:

  • reducing the noise at source
  • disrupt the pathway from source to the receiver
  • protecting the receiver
Personal hearing protection types:

  • Ear muffs
  • Ear plugs

Arrangements needed for hearing protection

  • conducting training and giving information and instructions
  • cleaning procedures
  • safe and clean storage areas
  • replacement for damage and lost items
  • maintenance and regular inspection of worn parts of the item


(Hindi translation)

ज़ादा शोर से शारीरिक और मानसिक रोग  

कार्यस्थल पर शोर के साथ कई स्वास्थ मुद्दे जुड़े हुए हैं

स्वास्थ पर पड़ने वाले प्रभाव

  • श्रवण सवेदनशीलता में अस्थाई कमी 
  • कानो में सुनने की शक्ति अस्थाई होना 
  • हमेशा सुनने की शक्ति ख़तम होना 
  • टिनिटस/टी/टी की आवाज़ लगातार बजना 
  • तनाव का प्रभाव 

सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव 

  • सुनने में असमर्थता 
  • त्रुटिओ में वृद्धि और धयान न केंद्रित कर पाना
मानसिक रोग को कैसे ठीक करें 

शोर को तीन तरीकों से नियंत्रण किया जा सकता है || 

  • शोर के स्त्रोत को कम करना/ यहाँ से शोर आ रहा है उसको कम करें 
  • स्त्रोत से सुनने वाले के बीच मार्ग को बादित करना 
  • सुनने वाले की या रिसीवर की सुरक्षा करना || 

व्यक्तिगत सुनवाई के लिए सुरक्षा के प्रकार 

  • कान के मफ़ 
  • कान के प्लग 

 सुनने के लिए अवकषक सुरक्षा व्यवस्था

  • प्रशिक्षिण आयोजित करना और जानकारी, निर्देश देना 
  • सफाई की प्रक्रिया 
  • सुरक्षित और स्वस्छ भंडारण क्षेत्र 
  • क्षति और खोई वस्तुओं के लिए प्रतिस्थापन 
  • समय पर मुरम्मत और नियमित निरिक्षण || 

Comments

Popular posts from this blog

Slip trip and fall hazards | स्लिप ट्रिप और फॉल

Types of fire cylinder & uses | फायर सिलिंडर कितने प्रकार के होते हैं

Ladder safety precautions | सीढ़ी का सुरक्षित इस्तेमाल